¡Sorpréndeme!

आरक्षण के चलते मजबूत हुई जाति व्यवस्था | जाति व्यवस्था का नहीं दिख रहा समाधान | madras high court

2021-08-27 3 Dailymotion

भारत में जाति व्यवस्था सदियों से चली आ रही है. इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग भी वर्षों से हो रही है. लेकिन जाति व्यवस्था समाप्त होने की जगह मजबूत ही होती दिख रही है. जाति के नाम पर आरक्षण के बढ़ते ट्रेंड को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि ये ही सब चलता रहा तो देश में जाति व्यवस्था का कोई अंत नहीं दिख रहा है.